Basti BJP Leaders Viral Video: उत्तर प्रदेश के बस्ती में भाजपा नेताओं द्वारा बार -बालाओं पर नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। जिसमे भाजपा नेता ठुमके लगाती बार - बालाओं पर नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं। नोट उड़ाते नेता पर समाजवादी पार्टी ने तंज कसा है। नोट उड़ाते नेता की पहचान बस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और पूर्व एमएलसी मनीष जयसवाल के रूप में हुई है।
आपसी मतभेद के शिकार हुए भाजपा नेता
स्थानीय लोगो का कहना है की बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार और बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के बीच मतभेद चल रहा है।जिसके कारण प्रमोद कुमार चौधरी ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो वायरल कर दिया। और कैप्शन में चुटकी लेते हुए लिखा की बस्ती के विकास पुरुष 12 मार्च 2025 को जिला पंचायत की बोर्ड की बैठक करते हुए। वीडियो पोस्ट करते ही वायरल हो गया और इसपर सवाल भी उठने लगा है।
समाजवादी पार्टी ने कसा तंज
वीडियो वायरल होते ही समाजवादी पार्टी के नेता ने इस पर तंज कसा है। समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा की बस्ती के विकास पुरुष की बैठक करने का अंदाज बिलकुल नया है। और ये बस्ती के विकास को नई राह देगा।