बरेली (Bareilly) जिले के भामोरा थाना क्षेत्र मे शराब के नशे में पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ क्रूरता और हैवानियत (Harrasment) की सारी हदें पार की गई। आरोपी ने दहेज (Dowery) के लिए पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की, फिर उसके प्राइवेट अंगो (Private Part) में डंड़ा डालकर पीड़िता को क्षति (Injury) पहुंचाई। जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ने पर उसके मायके वाले आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर आए।
गांव के ही रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि परिजनों ने अपनी बेटी की विवाह 5 साल पहले भमोरा थाना क्षेत्र के ही दूसरे गांव में की थी। शादी के बाद से ही दामाद दहेज के लिए उनकी बेटी के साथ मारपीट और प्रताड़ित (Harrasment) करता था।
कुछ समय पहले उनकी बेटी ने दो बेटियों को भी जन्म दिया। जिसके बाद उसका उत्पीड़न और बढ़ गया। कई बार थाने में शिकायतें और पंचायत भी कराई। 5 दिन पहले दामाद दूसरे शहर से मजदूरी करके लौटा और उनके घर आकर अपनी पत्नी को बुलाकर अपने साथ ले गया था।
रविवार रात आरोपी ने शराब (Liquor) के नशे में धुत होकर उनकी बेटी को जमकर पीटा और मायके से एक लाख रुपये लाने के लिए कहा। वहीं बेटी के विरोध करने पर उसके प्राइवेट अंग में डंडा डाल दिया।
पड़ोसियों की सूचना पर वह पहुंचे और उसे भमोरा CHC पहुंचाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा द्वारा जानकारी दी कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) के आधार पर धाराएं और अधिक बढ़ाई जा सकती हैं।