उत्तर प्रदेश में चालक को नींद आने से तेज रफ्तार एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एसयूवी में सवार लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद एसयूवी को काटकर उसमें फंसे हुए सभी शवों को बाहर निकाला। उसके बाद इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बता दें कि यह हादसा सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव के पास लखनऊ- अयोध्या हाईवे (Lucknow- Ayodhya Highway) पर बुधवार की सुबह करीब 6:00 बजे हुआ। अयोध्या की तरफ से आ रही एक एसयूवी चालक को अचानक नींद आने से डिवाइडर फांदकर रॉन्ग साइड पर चली गई। इसी दौरान लखनऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से एसयूवी में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद जहां कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। वही एसयूवी सवार सभी चार लोग व चार भेड़ों की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने के करीब आधा घंटे बाद सफदरगंज थाना अध्यक्ष अभिषेक तिवारी अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इस भीषण हादसे के बारे में अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर एएसपी दक्षिणी मनोज पांडेय (ASP South Manoj Pandey), सीओ सदर नवीन सिंह (CO Sadar Naveen Singh) मौके पर पहुंच गए। एसयूवी की नंबर प्लेट और मोबाइल नंबर से एक मृतक की पहचान लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी सबी हैदर के तौर पर की गई है।
पुलिस ने इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी है। उसके बाद घंटों मशक्कत कर पुलिस ने क्षतिग्रस्त एसयूवी को काटकर उसमें फंसे सभी शव व भेड़ों को बाहर निकाला। वहीं, पुलिस अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है। इस हादसे के बाद कंटेनर चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया।