हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP) पर भीषण हादसा होने की खबर सामने आई है। जहां केएमपी पर आसौदा टोल के पास सो रहे मजदूरों पर एक बेकाबू ट्रक चढ़ गया। इसमें तीन मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 11 लोग घायल हो गए।
यह हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मजदूर केएमपी की मरम्मत का काम करते थे। देर रात तक काम करने के बाद सभी थककर वहीं सो गए थे। जिसके बाद सुबह एक ट्रक ने सभी को कुचल दिया। सभी शवों को सामान्य अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है।