उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर निकल सामने आयी है, जहां शनिवार की सुबह महिला जज ज्योत्सना राय का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही बदायूं प्रशासन में हड़कंप मंच गया और मौके पर डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर इस पूरे प्रकरण की जानकारी ली। वहीं पुलिस को सुसाइड़ नोट बरामद होने की जानकारी भी निकलकर सामने आ रही हैं। फिलहाल सुसाइड नोट में क्या लिखा है इस बात खुलासा नहीं हो सका है।
गौरतलब है कि शनिवाक को सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय कोर्ट में नहीं पहुंची, तब साथी जजों द्वारा कॉल करने पर उनकी कॉल रिसीव नहीं की गई। जिसपर कर्मचारियों द्वारा अवाज देने के बावजूद दरवाजा न खोलने पर इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।
बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में सिविल जज के कमरे में दाखिल हुई, जहां ज्योत्सना का शव फंदे से लटका हुआ मिला। जिसकी जानकारी मिलते ही डीएम मौके पर पहुंचे और मामले से जुड़ी जानकारी ली। SSP आलोक प्रियदर्शी ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ें- लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, सम्मान पाने वाले दूसरे भाजपा नेता, PM मोदी ने फोन पर दी बधाई