Assam: असम के एक अस्पताल में नवजात बच्चों के आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में आग लगने की खबर सामने आई है। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना असम के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में स्थित असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (AMCH) के नवजात बच्चों के आईसीयू वार्ड में घटी है। राहत की बात यह है कि इस आग की घटना में सभी बच्चे सही सलामत हैं। वार्ड में भर्ती सभी 9 बच्चों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
एएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत दिहिंगिया (Dr Prashant Dihingia) ने एक समाचार चैनल को फ़ोन पर अस्पताल में आग लगने की घटना की पुष्टि करते हए कहा 'आग पर बहुत ही जल्दी काबू पा लिया गया और सभी बच्चे सुरक्षित हैं। लेकिन आग की घटना में वेंटिलेटर का मॉनिटर क्षतिग्रस्त हो गया है। हमने घटना के बाद तुरंत सभी 9 बच्चों को मुख्य वार्ड में ट्रांसफर कर दिया और आग पर जल्द ही काबू पा लिया।' खबरों की मुताबिक क्षतिग्रस्त वेंटिलेटर पीएम-केयर्स फंड (PM Cares Fund) से अस्पताल को मिले थे।
बता दें कि हाल ही में भोपाल (Bhopal) के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में आग लगने की घटना सामने आई थी। आग हमीदिया अस्पताल के कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में लगी थी। इस हादसे में के करीब चार बच्चों की मौत हो गई थी। यहां एसएनसीयू (NSCU) में कुल 40 बच्चे भर्ती थे जिनमें से 36 बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था और चार की मौत हो गयी थी। अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया है।