एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हीरो बनकर उभरे हैं। रविवार को हुए मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। मैच के आखिरी ओवर में एक बॉल डॉट चली गई थी, जिसके बाद भारतीय फैंस के खेमे में सन्नाटा छा गया था। लेकिन ऐसी घड़ी में क्रीज पर मौजूद पंड्या ने अपना संयम नहीं खोया और भारत को जीत दिलाई। वह मैच के बाद बेहद रिलैक्स मूड में नजर आए। स्टार ऑलराउंडर का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस को हार्दिक पंड्या का एटीट्यूड काफी पसंद आ रहा है।
हार्दिक पंड्या के एटीट्यूट का क्या ही कहना!
बता दें कि आखिरी ओवर में मुकाबला बेहद रोमांचक स्थिति में था और ऐसे में डॉट बॉल होने से भारतीय फैंस के बीच थोड़ी निराशा छा गई थी। हालांकि पंड्या ने अपना काम बखूबी समझा हैं और इस दौरान उनकी प्रतिक्रिया भी वैसी ही थी। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए सिर्फ सात रन बनाने थे। पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आउट कर दिया था। इसके बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बैटिंग के लिए मैदान में आए। उन्होंने दूसरी गेंद पर एक सिंगल चुराया और अब क्रीज पर पंड्या थे। तीसरी गेंद पर उन्होंने कोई भी रन नहीं लिया लेकिन इस दौरान जो उनकी प्रतिक्रिया देखी गई, वह उनके इरादे बताने के लिए काफी थी। आखिरकार उन्होंने चौथी गेंद में छक्का लगाकर टीम की जीत पक्की कर दी।
मैन ऑफ द मैच बने हार्दिक पांड्या
पाकिस्तान के 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट से मैच में जीत हासिल की और इस जीत के हीरो बने स्टार ऑलराउंडर पंड्या। इस पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इस मैच में उन्होंने 200 के करीब की स्ट्राइक रेट से 17 बॉल में 33 रन अपने नाम किये और नॉट आउट पवेलियन पर लौटे हैं।
जब वह जीत के बाद टीम के पास पहुंचे तो सबसे पहले कोच राहुल द्रविड़ ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया था। बॉलिंग में भी उन्होंने अपना जौहर दिखाया और 3 विकेट झटके थे। खेल में भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल बॉलर रहे और उन्होंने चार विकेट लिये। अर्शदीप सिंह को दो और आवेश खान को एक विकेट हासिल हुआ था।