IND vs PAK, Asia Cup 2023: एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। इस बार दोनों टीमें सुपर-4 में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। इससे पहले दोनों के बीच ग्रुप स्टेज में खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़कर रद्द हो गया था। वहीं दोनों के बीच सुपर-4 का मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आइए जानते हैं आप इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11, कहां, कब और कैसे देखे सकेंगे।
कब है मैच ?
बता दें कि एशिया कप सुपर-4 के चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 10 सितंबर, रविवार यानी आज दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस आधा घंटा पहले 2:30 पर होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ये भिड़ंत कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देखें लाइव टेलीकास्ट ?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा ये मुकाबला डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
बारिश के चलते रद्द हो गया था पहला मुकाबला
बता दें कि इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। अब फैंस दोनों के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं। इस मैच ये देखना खास होगा कि श्रीलंका और बांग्लादेश को धूल चटाने वाले पाकिस्तान को क्या भारत मात दे पाएगा।
एशिया कप के लिए भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर।