India vs Pakistan,Asia Cup 2023 Playing 11 : कल यानी शनिवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। और ये बात सभी जानते हैं कि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अलग लेवेल पर होता है। क्रिकेट फैंस से इस मुकाबले का बेसब्री से इंतेजार कर रहे होंगे। आइए इस लेख में जानते हैं कि कल के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और साथ ही जानिए पिच रिपोर्ट...
पिच रिपोर्ट
बता दें कि 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा। ये वहीं ग्राउंड है जहां बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच खेला गया था। पल्लेकेले स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो बीच के ओवरों में गेंद टर्न भी होती है और स्पिनर्स कहर बरपा सकते हैं। ऐसे में भारत और पाक के बीच हमें एक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
मैट प्रिडिक्शन
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच काटे की टक्कर भी हो सकता है क्योंकि एक समय जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता था तो कहा जाता था कि मुकाबला भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी के बीच होगा, लेकिन अब हालात वैसे नहीं रहे। अब पाकिस्तान के मुकाबले भारत का भी बॉलिंग अटैक कुछ कम नहीं है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पाक पेस अटैक से कम नहीं हैं।
हालांकि, इस समय पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा और इमाम उल हक शानदार फॉर्म में हैं। साथ ही इफ्तिखार ने भी पिछले मैच में शतक जड़ अपनी लय वनडे फॉर्मेट में भी दिखा दी है। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक और जज्बात बदलने वाला हो सकता है।
ASIA CUP 2023,Pakistan Playing 11- इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
ASIA CUP 2023,India Playing 11- ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।