विश्वभर में फैले कोरोना वायरस से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित है। यहां 2 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित है। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उनके देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन खोज ली गई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अमेरिका ने 20 लाख वैक्सीन बना ली है और इसके सुरक्षित होने की बात साफ होते ही इसके इस्तेमाल भी शुरू कर दिया जाएगा।
दरअसल, पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने बताया कि गुरुवार को हमने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बैठक की। बैठक में पता चला कि हम लोगों ने इसपर काफी अच्छा काम किया है। हम लोगों ने बीस लाख वैक्सीन तैयार करके रख ली हैं। बस अब इसे लोगों तक पहुंचाने का काम बाकी है। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर चीन पर भी हमला किया। ट्रंप ने कहा कि हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं इसलिए कोरोना से जूझ पाने में कामयाब रहे।