Apple iPhone 16 sale: आईफोने के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। आज से देश में एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज की बिक्री शुरु कर दी है। यह ब्रिकी सुबह 8 बजे से रिटेल और ऑनलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध हैं, इसमें एप्पल बीकेसी (मुंबई) और एप्पल साकेत (नई दिल्ली) के स्टोर्स के साथ कंपनी के ऑथराइज्ड सेलर्स शामिल हैं।
आईफोन खरीदने के लिए लोगों में इतना क्रेज देखा जा रहा है कि एपल स्टोरों के बाहर तो लोग कल से ही लाइन लगाए खड़े हैं।
एपल ने अपने नए iPhone 16 सीरीज को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस सीरीज में चार फोन हैं शामिल है जो इस प्रकार है- iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Plus। जिन लोगों ने 13 सितंबर से शुरू हुई प्री-बुकिंग में फोन बुक किया था, उन्हें इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो गई है।
आईफोन 16 की कीमतें
iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये (128 जीबी) और 89,900 रुपये (256 जीबी) है। iPhone 16 Plus के 128 जीबी मॉडल की कीमत 89,900 रुपये, 256 जीबी की कीमत 99,900 रुपये और 512 जीबी की कीमत 1,19,900 रुपये है। iPhone 16 Pro 1,19,00 (128जीबी), 1,29,900 (256जीबी), 1.49,900 (512जीबी) और 1,69,900 (1 TB) में उपलब्ध है।