अपनी मशहूर फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) से चर्चा में आए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के सितारे इन दिनों बुलंदियां छू रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्म के सीक्वल के शूटिंग की शुरू कर दी है। हाल ही में अपनी पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपनी फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) के ट्रेलर रिलीज के दौरान यह कंफर्म किया कि 22 अगस्त को पूजा-पाठ के बाद पुष्पा के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह 2-3 दिनों में फिल्म की टीम को ज्वाइन करेंगी। बहरहाल, अल्लू अर्जुन ने इस बार फिल्म के लिए एक मोटी फीस चार्ज की है। 450 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म 'पुष्पा: द रूल' (Pushpa: The Rule) के लिए कथित तौर पर अल्लू अर्जुन ने 125 करोड़ रुपये की डिमांड की है।
इसी के साथ अल्लू अर्जुन देश के दूसरे सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। उनसे पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। दूसरी ओर ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने कथित तौर पर पहले पार्ट के लिए 18 करोड़ रुपये लिए थे। लेकिन वह दूसरे पार्ट के लिए 40 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करेंगे। हालांकि, अल्लू या सुकुमार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।