अली रत्नी टिब्बा से ट्रैकिंग व क्लाइमिंग (Trekking and Climbing) के दौरान लापता हुए पश्चिम बंगाल के चार ट्रैकरों के सुरक्षित होने की सूचना मिली है। करीब तीन घंटे की रेकी के बाद दोनों हेलीकॉप्टर अली रत्नी टिब्बा से भुंतर एयरपोर्ट लौट आए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली (Atal Bihari Vajpayee Mountaineering Institute Manali) के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि हमारी टीम ने अली रत्नी टिब्बा में फंसे चारों ट्रैकरों से संपर्क साधा है।
सभी के सभी स्वस्थ हैं। मंगलवार शाम तक इन्हें टीम की सहायता से बेस कैंप में लाया जाएगा। बता दें कि समुद्रतल से करीब 5,470 मीटर की ऊंचाई पर अली रत्नी टिब्बा चारों ओर से ग्लेशियरों से घिरा हुआ है। इन लोगों का बेस कैंप भी ग्लेशियर के पास ही एक चट्टान के पास था।