Haryana Nuh Violence News:हरियाणा के नूंह जिले में दो गुटों के बीच घटित सांप्रदायिक हिंसा के दौरान नल्हड़ मंदिर में फंसी महिलाओं के साथ सेक्सुअल हैरसमेंट की खबरें बीते दिन तेजी से तूल पकड़ रही थी। जिसके बाद आज यानी रविवार को हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने नूंह जिले में हुई हिंसा के दौरान नल्हड़ मंदिर (Nalhar Temple in Haryana) में फंसी महिलाओं के सेक्सुअल हैरसमेंट के दावों का खंडन किया है। पुलिस ने इस पूरी घटना को पूरी तरह से झूठ और बनावटी बताया है।
इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) ममता सिंह ने दावा किा है कि झड़प के दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई क्योंकि वह खुद मौके पर मौजूद थी। एडीजीपी ममता सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर कल से एक कहानी चल रही है कि जिस दिन श्रद्धालु नल्हड़ मंदिर में रुके थे। इस दौरान वहां कुछ महिला श्रद्धालुओं के साथ रेप और सेक्सुअल हैरसमेंट जैसे भयानक अपराध हुए। मैं आपको बताना चाहूंगी कि यह झूठ है और पूरी तरह से अफवाह है। ममता सिंह ने आगे कहा कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
216 लोगों को गिरफ्तार किया
एडीजीपी ने आगे बताया कि मैं यह आधिकारिक तौर पर कह रही हूं क्योंकि मैं पूरी घटना के दौरान वहां मौजूद थी। किसी भी महिला के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि वास्तव में वहां क्या हुआ था... ऐसी अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से 83 एहतियाती गिरफ्तारियां हैं।
हिंसा में 6 की मौत, 88 जख्मी
नूंह में जिले से गुजर रहे एक धार्मिक जुलूस पर हमले के बाद दो समूहों के बीच झड़पें हुईं। इसमें दो होमगार्डों की मौत हो गई और लगभग 20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग हिंसा की चपेट में आ गए। पुलिस के अनुसार, सोमवार को दो समूहों के बीच हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 6 थी, जिसमें 2 पुलिस होमगार्ड भी शामिल थे, जबकि अन्य 88 घायल हुए थे।