इन दिनों बॉलीवुड में रिलीज होने वाली कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। कईयों की शूटिंग अभी भी चल रही है तो कई रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वहीं, इन सबके बीच हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) भी सुर्खियों में आ गई है। लोगों को इस फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आया था और फिर मेकर्स एक के बाद एक इस फिल्म के धमाकेदार गानों को रिलीज कर रहे हैं। इन बीच हाल ही में इस फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।
हाल ही में 'रक्षा बंधन' के निर्माता ने 'सिने वर्ल्ड फेलथम' में एक नए गाने 'डन कर दो' को रिलीज किया है। इस गाने के रिलीज होने के बाद 'रक्षा बंधन' आनंद एल राय की पहली ऐसी भारतीय फिल्म बन गई है जिसका गाना इंटरनेशनल लेवेल पर यानी यूके (UK) में लॉन्च हुआ है। इस खास मौके पर निर्देशक आनंद एल राय फिल्म के मुख्य कलाकार भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार के साथ यूके में फिल्म की टीम के साथ मौजूद थे।
जब से फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ है, फैंस इसकी रिलीज का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं, फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए फिल्ममेकर्स उन्हें एक से बढ़कर एक सॉन्ग कलेक्शन का सरप्राइज दे रहे हैं। पहले इस फिल्म का सॉन्ग 'तेरे साथ हूं मैं' रिलीज किया गया था और इसके बाद हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का एक और गाना 'डन कर दो' रिलीज किया है जिसे सुनने के बाद लोग इसे पार्टी सॉन्ग कह रहे हैं।
गाने के बारे में बोलते हुए, आनंद एल राय ने कहा कि, 'डन कर दो' सॉन्ग फिल्म को एक हल्के नोट की तरफ खींचता है। यह फिल्म के विषयों को मासूमियत और जोश को बरकरार रखते हुए सामने लाता है। फिल्म खुद प्यार, आराम, निराशा आदि के नोट्स के जरिए चलती है, ऐसे में 'डन कर दो' गाना इस पर खूबसूरती से फिट बैठता है। बता दें कि 'रक्षा बंधन' इसी साल 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने जा रही है।