राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली अकाशा एयर (Akasa Air) के कर्मचारियों की ड्रेस की पहली झलक सामने आ गई है। कंपनी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए ड्रेस की पहली तस्वीर साझा की गई है। इसी के साथ Akasa Air पहली भारतीय एयरलाइन कंपनी हो गई है जिसने कस्टम ट्राउजर्स, जैकेट्स और स्नीकर्स को अपने यूनिफॉर्म में जगह दी है।
Akasa Air द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि, 'आरामदायक, इको-फ्रेंडली और फन.. पेश है Akasa Air का यूनिफॉर्म, जोकि हमारी कंपनी के कोर वैल्यू कर्मचारियों की सुविधा और वातावरण को दर्शाता है।'
बता दें कि इस ड्रेस को राजेश प्रताप सिंह (Rajesh Pratap Singh) द्वारा डिजाइन किया गया है। पॉलिस्टर फैब्रिक को Recycle करके ट्राउजर और जैकेट बनाया गया है। वहीं, स्नीकर्स की मैन्युफैक्चरिंग बिना किसी प्लास्टिक के प्रयोग के हुई है।
गौरतलब है कि अकाशा एयर ने जून 2021 को अपनी पहली बोइंग मैक्स एयरक्राफ्ट रिसीव किया था। Akasa Air की तरफ से यह प्रयास किया जा रहा है कि जुलाई के अंत तक पहली कमर्शियल फ्लाइट को शुरू कर दिया जाए। जिसके लिए कंपनी अन्य जरूरी कामों को निपटाने में जुटी हुई है।