Ranjit Singh Chautala Resigns: हरियाणा में बीजेपी के टिकट बंटवारे के बाद नेताओं की नाराजगी सामने आने लगे हैं। कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि वह हर लाल में रानियां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। भले ही किसी दूसरी पार्टी से लड़ू या आजाद उम्मीदवार के तौर पर, लेकिन चुनाव जरूर लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने ठुकरा दिया। गौरतलब है कि भाजपा ने रानियां से शीशपाल कंबोज को चुनावी मैदान में उतारा है। रानियां से टिकट कटने की वजह से नाराज थे।
बता दें कि बुधवार (4 सितंबर) को टिकट बंटवारे के बाद से बीजेपी के पांच बड़े नेता इस्तीफा दे चुके हैं।
BJP उम्मीदवारों की सूची