दिवाली के शुभ अवसर पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में कटौती कर केंद्र सरकार ने आम आदमी को दिवाली की सौगात दी है। केंद्र की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क को कम करने के बाद उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने ईंधन की कीमतों में कमी की है। चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश और गोवा के साथ ही त्रिपुरा, मणिपुर, असम, बिहार, कर्नाटक और गुजरात की सरकारों ने अपने-अपने राज्य में राहत की घोषणा कर दी है। बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश और गोवा में विधानसभा चुनाव होने है। जिसके मद्देनजर यूपी और गोवा ने सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किया है। तो वहीं, बिहार सरकार ने कीमतों में सबसे कम कटौती की है। यूपी की योगी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में करीब 12 रुपये प्रति लीटर काम किया है।
तो वहीं गोवा, कर्नाटक, त्रिपुरा और असम की सरकारों ने दोनों ईंधनों को और अधिक किफायती बनाने के लिए करों में कटौती की है। इन राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में 7 रुपये की कटौती की घोषणा की है, जिससे डीजल की कीमत में पूरे 17 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। वही बिहार सरकार ने पेट्रोल पर 1 रुपये 30 पैसे और डीजल पर एक रुपये 90 पैसे वैट में कटौती की है।
इसी के चलते बिहार की जनता को पेट्रोल 6.30 रुपये और डीजल पर 11.90 रुपये सस्ता मिलेगा। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ऐलान कर अधिसूचना जारी करेंगे।उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा "पहाड़ी राज्य हिमाचल में परिवहन के साधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भर हैं, इसलिए जनता को इस रियायत का सीधा लाभ मिलेगा। राज्य सरकार जल्द ही पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करने की घोषणा करेगी।