Uttarakhnad:पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन तहस-नहस कर दिया है। उत्तराखंड में भारी बारिश से जगह जगह पर लोगों को बाढ़ एवं भूस्खलन
से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आपदा में अब तक 52 लोगों की मौत हुई है, 37 घायल और 19 लोग लापता हैं। इसके अलावा आपदा से अभी तक 650 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। इस दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं में करीब 50 लोग की मौत और 158 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
यूं तो पहाड़ की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए तो यहां पर बरसात होना मतलब आफ़त को निमंत्रण देना ही है। इसके बावजूद प्रदेश में बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। भारी बारिश के कारण प्रदेश में सबसे अधिक नुकसान सड़कों और पुलों के क्षतिग्रस्त होने से हुआ है। अब तक 2,915 सड़कें भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुई हैं, जबकि 64 पुलों को नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद कुल मिलाकर अब तक 41,425.42 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है।
वहीं प्रदेश में दो नेशनल हाईवे समेत 251 सड़कें बंद हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से शुक्रवार देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार, 18 स्टेट हाईवे, नौ मुख्य जिला मार्ग, पांच जिला मार्ग, 102 ग्रामीण सड़कें और 115 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद हैं। शुक्रवार को 240 जेसीबी मशीनों को सड़कों को खोलने के काम किया जा रहा है।