Jagjit Singh Dallewal's Health Condition: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। आज उनके आमरण अनशन का 29वां दिन है। ऐसे में उनके समर्थन में देशभर के किसान कैंडल मार्च निकालेंगे। वहीं दूसरी तरफ किसान नेताओं ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया है।
हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार
किसान नेताओं ने कहा कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद के कार्यक्रम की तैयारी के लिए 26 दिसंबर को खनौरी में सभी ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, टैक्सी यूनियनों की बैठक बुलाई गई है। किसान नेताओं ने बताया कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद के दौरान मेडिकल व इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि वह हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
आज निकाला जाएगा कैंडल मार्च
आज शाम साढ़े पांच बजे देशभर में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में कैंडल मार्च किया जाएगा। 26 दिसंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जिला और तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर 26 नवंबर से बैठे है आज उनके अनशन का 29 वां दिन हैं। सोमवार को डॉक्टरों ने डल्लेवाल की तबयत का जायजा लिया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके शरीर की जो क्षति हो रही है, उसकी भरपाई करना काफी मुश्किल हो जाएगा।