CM Manohar Lal meets PM Modi:देशभर में हुई भारी बारिश के बाद उसकी मार झेल रहे राज्यों में बचाव कार्य जारी है। इस बीच हरियाणा को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है।
बता दें कि भारी बारिश से प्रभावित राज्यों में लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के तहत हरियाणा को 216.80 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। आपको पता हो कि अभी दो दिन पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राज्य में बारिश से खराब हुए हालात की जानकारी भी दी थी। प्रधानमंत्री ने भी सीएम को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया था।
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते दिन भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के कारण मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। सीएम ने कहा कि गरीब परिवारों को उनके क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत के लिए डॉ अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 80,000 रुपये मिलेंगे, जबकि अन्य परिवारों को आपदा प्रबंधन निधि के तहत मुआवजा भी मिलेगा।