यूपी (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जनपद के डिंडोली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर सोमवार सुबह दो बाइक सवार कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों कांवड़ियों को मेरठ रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी। इससे अन्य कांवड़िये काफी गुस्से में आ गए और हंगामा कर दिया। इलाके में हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। गुस्साए कांवड़ियों ने करीब 7 रोडवेज बस में जमकर तोड़फोड़ की और कईयों में आग लगा दी। हादसे की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गुस्साए कांवड़ियों को समझाकर शांत करवाया। बताया जा रहा है कि जैसे ही तोड़फोड़ शुरू हुई आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान मिलक कल्याणपुर थाना कटघर मुरादाबाद जनपद निवासी राहुल और गौरव के रूप में की गई है। पुलिस ने गुस्साए कांवड़ियों को समझाकर हाईवे पर लगा जाम खुलवा दिया है। गौरतलब है कि आज सावन का पहला सोमवार है, जिस कारण कांवड़िए बड़ी संख्या में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए निकले हैं। हालांकि कांवड़ियों के लिए सड़क मार्ग को खाली करवाते हुए इलका में ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है फिर भी रास्तों पर वाहन चलते हुए नजर आ रही है।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कांवड़ियों की मौत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। दोनों कांवड़ियों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजन भी अमरोहा पहुंच चुके हैं।