बाहर रहने वालों के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी लोगों के लिए एक सबसे आसान खाने का साधन बन गई है। लोग ऑर्डर करने के बाद जल्द से जल्द गर्म खाना चाहते हैं और अब इस मुद्दे पर देश के सबसे बड़े फूड डिलीवरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमाटो ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि वो जल्द ही 10 मिनट में फूड डिलीवरी की सर्विस लेकर आएगी।
दरअसल कंपनी ने जानकारी दी है कि जामाटो अल्ट्रा फास्ट डिलीवरी के लिए बड़े लॉन्च क्लाउड किचन के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर रहा है जिनके जरिए वो अपने ग्राहकों को 10 मिनट की इन्सटंट फूड डिलीवरी उपल्बध कराएगा। कंपनी का कहना है कि ऐसा नहीं है कि फूड जल्दी आएगा तो उसकी क्वालिटी से कोई समझौता किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि लोगों को उचित कीमतों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता फ्यूल