होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

यूट्यूबर गौरव तनेजा की बेटी को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

यूट्यूबर गौरव तनेजा की बेटी को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

 

मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा (YouTuber Gaurav Taneja) की चार साल की बेटी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। तनेजा ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से की है। शिकायत में उन्होंने कहा कि एक फोन कॉल पर उन्हें यह धमकी दी गई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी जानकारी यूट्यूबर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए गौरव तनेजा ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा कि, 'हमारी चार साल की बेटी को लेकर एक धमकी भरा कॉल आया है, जिसकी शिकायत हमने पुलिस में दर्ज कराई है।'



9 जुलाई को हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि गौरव तनेजा अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बना रहते हैं। बीते 9 जुलाई को ही नोएडा के मेट्रो स्टेशन पर जन्मदिन मनाने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। दरअसल, वह अपना का बर्थडे मनाने मेट्रो स्टेशन गए थे। जहां तनेजा के फैंस भारी तादाद में पहुंच गए। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई। ऐसे में मेट्रो कर्मचारियों और यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, जिसके बाद गौरव तनेजा को पुलिस ने गिरफ्तार लिया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर तुरंत रिहा भी कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- Gandhi: रामचंद्र गुहा की इस किताब पर बनेगी वेब सीरीज, प्रतीक गांधी निभाएंगे राष्ट्रपिता का किरदार


संबंधित समाचार