लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) जिले की चंद्रताल झील (Chandratal Lake) में एक व्यक्ति के डूबने की खबर सामने आई है। डूबने वाला व्यक्ति कुल्लू के मनाली का रहने वाला बताया जा रहा है।
उसकी तलाश के लिए सुंदरनगर से गोताखोर की टीम को मौके पर बुलाया गया है। व्यक्ति की पहचान पवन कुमार पुत्र पेस राम निवासी बुराग्रां जिला कुल्लू के रूप में की गई है। पवन झील में कैसे गिरा इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इस मामले को लेकर लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि झील में डूबे शख्स की तलाश लगातार जारी है। बता दें कि इससे पहले भी 22 अगस्त 2020 को मनाली के मनु बाजार निवासी अमर पुत्र राजेश की चंद्रताल झील में डूबने से मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- अली रत्नी टिब्बा से लापता चारों ट्रैकर पूरी तरह से सुरक्षित, हेलिकॉप्टर की रेकी से मिला सुराग