होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Yogi सरकार का शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए मिलेंगे 1200 रुपये

Yogi सरकार का शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए मिलेंगे 1200 रुपये

 

उत्तर प्रदेश के CM yogi ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि राज्य सरकार छात्रों को यूनिफॉर्म, जुते और किताबों के लिए 1200 रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। यह कदम बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा ऐसी चीज है जो सभी सभी के लिए आवश्यक है, चाहे वह कोई भी हो। इस विचार को आगे बढ़ाते हुए, जिसके तहत “रोड टू स्कूल” प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया, जिसके तहत स्कूलों में बच्चों का दाखिला बड़े पैमाने पर सुनिश्चित किया जायगा। 

बड़ी संख्या में बच्चों का दाखिला

2017 से शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार की अहम भूमिका रही है, और इसका परिणाम यह है कि आज 50 से 60 लाख बच्चों ने बेसिक शिक्षा स्कूलों में दाखिला लिया है। बता दें कि इस योजना का उद्देश्य न केवल छात्रों की संख्या बढ़ाना है, बल्कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार लाना है। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि बच्चों को किसी भी प्रकार की कमी का सामना न करना पड़े और वे अपनी पढ़ाई में पूरी तरह सक्षम हो सकें। शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए योगी सरकार ने यह योजना बनाई है। सरकार का यह प्रयास बच्चों के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 


संबंधित समाचार