होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कम हाइट वाली महिलाएं पहनें ये आउटफिट्स,दिखेंगी लंबी, पढ़े आर्टिकल

कम हाइट वाली महिलाएं पहनें ये आउटफिट्स,दिखेंगी लंबी, पढ़े आर्टिकल

 

Women With Short Height Should Wear These Outfits: ऐसा माना जाता है कि अच्‍छी पर्सनालिटी के लिए व्यक्ति की हाइट 5 फुट से ज्यादा होनी चाहिए। लेकिन आजकल की बिगड़ती लाइफस्टाइल के चलते लोगों की हाइट 5 फीट से ऊपर नहीं जाती। ऐसे में उन्हें अच्छी पर्सनालिटी और अच्छे लुक्स के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, तो वहीं उनके सामने सबसे ज्यादा परेशानी कपड़े चुनने की भी होती है कि किस प्रकार के कपड़े उन्हें पहनने चाहिए? जिसमें वह बेहतर दिख सकें। चलिए आज के आर्टिकल में हम विस्तार  से जानेंगे कि कम हाइट या फिर 5 फीट वाली महिलाओं को किस प्रकार के आउटफिट कैरी करने चाहिए...

इस फैंशन टिप्स को फॉलो करें

अगर आप सलवार सूट में लंबे दिखना चाहते हैं तो कुर्ते की लंबाई नी-लेंथ से ज्यादा रखें। इसके अलावा कुर्ते को ए-लाइन शेप में सिलवाएं। वहीं कुर्ती के प्रिंट और कलर का भी ध्यान रखें क्योंकि अगर आप डार्क शेड और वर्टिकल प्रिंट चुनती हैं, तो आप ज्यादा लंबी नजर आती हैं। 

साड़ी में ऐसे दिखें लंबे

- साड़ी में अपनी हाइट लंबी दिखाने के लिए आपको उन फैब्रिक का चुनाव करना होगा जिसमें कम वॉल्यूम हो। जैसे- आप शिफॉन, सिल्क, जॉर्जेट, नेट आदि की साड़ी 
- इसके साथ ही साड़ी के कलर में लाइट शेड की जगह डार्क शेड्स का चुनाव करें। वहीं साड़ी के प्रिंट भी हॉरिजॉन्‍टल की जगह वर्टिकल होने चाहिए क्योंकि वर्टिकल डिजाइंस आपकी हाइट को ज्यादा दिखाते हैं।

वेस्टर्न आउटफिट्स में इन टिप्स को करें शामिल 

-कई लोगों वेस्टर्न आउटफिट्स कैरी करते है। लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि अगर आप हाई वेस्ट पैंट्स काफी फैशन में हैं, आप इस तरह की पैंट्स या जींस पहनती हैं, तो आपकी हाइट ज्यादा नजर आती है। इसके -अलावा आप जब भी जींस पहनती हैं, तो आपको उसके साथ टी-शर्ट या शर्ट को टक-इन करके पहनना चाहिए।
-इस बात का भी खास ध्‍यान रखें कि आपको किसी भी आउटफिट में वर्टिकल प्रिंट्स को ही फोकस रखना है।
-मोनोक्रोम यानी ऊपर से नीचे तक एक ही रंग के आउटफिट भी आपकी हाइट को ज्यादा दिखाते हैं। आपको मार्किट में लॉन्ग गाउन, लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग फ्रॉक्‍स आदि खूब मिल जाएगी। इस तरह की ड्रेस को स्टाइल करने के लिए आप ट्रेंडी एक्‍सेसरीज और जैकेट भी कैरी कर सकती हैं।
- सिमिट्रिकल ड्रेस, कुर्ती, टी-शर्ट आदि भी आपकी हाइट को ज्यादा दिखाती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि यह स्टाइल बहुत ट्रेंडी भी लगती।


संबंधित समाचार