Why Bird Fly In V Shape: क्या शाम होते ही आपने देखा है आसमान में पक्षियों के झुंड को उड़ते हुए देखा है? देखा तो खूब होगा लेकिन कभी ध्यान दिया है कि ये पक्षियों का झुंड 'V'आकार की शेप में होता है। चाहे पक्षियों को कितने ही दूर तक क्यों ना जाना हो यही शेप रहता है। आपने कभी सोचने की कोशिश की है कि इस शेप के पीछे का कारण क्या है? अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं...
इसलिए V शेप बनाकर उड़ते हैं पक्षी
आसमान में पक्षियों का V शेप बनाकर उड़ने का कारण है कि इससे सभी चिड़िया झुंड में भी आसानी से उड़ पाते हैं और अपने बाकी साथियों से टकराती नहीं हैं। वहीं पक्षियों के हर झुंड में एक लीडर पक्षी होता है, जो बाकियों को गाइड करता है। उड़ते समय V शेप में लीडर सबसे आगे होता है और बाकी पक्षी उसके पीछे उड़ते हैं।
आपको बता दें कि पक्षियों का V शेप बनाकर उड़ने के पीछे वैज्ञानिकों ने कई रिसर्च रिसर्च की गई है। तब कहीं जाकर इन बातों का पता चला और कई वैज्ञानिकों ने इस मत का समर्थन भी किया है।