Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की 'जनता की अदालत' शुरू हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सीएम की कुर्सी की भूख नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अन्ना आंदोलन को भी याद किया।
अरविंद केजरीवाल ने 'जनता की अदालत' को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। आज यहां जंतर-मंतर पर पुराने दिन याद आ गए है। मुझे आज भी तारीख याद है, 4 अप्रैल 2011 का दिन था। जब आजाद भारत का भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन अन्ना आंदोलन यहीं से ही शुरू हुआ था।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उस वक्त की सरकार हमें चैलेंज करती थी कि चुनाव लड़कर दिखाओ और जीतकर दिखाओ, चुनाव लड़ने के लिए पैसा, गुंडे, आदमी चाहिए थे और हमारे पास यह सब नहीं था।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास न पैसा था न आदमी थे न गुंडे थे, हम चुनाव कैसे लड़ते, फिर हम चुनाव लड़ लिए और जनता ने हमें जीता दिया... देश में हमने 2013 में साबित कर दिया कि ईमानदारी से चुनाव लड़े भी जा सकते हैं और ईमानदारी से चुनाव जीते भी जा सकते हैं।"
यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st Test में भारत की जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से हराया