Jharkhand Election 2024: एआईसीसी महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने हाल ही में एक चुनावी रैली में ऐलान करते हुए कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, चाहे वे घुसपैठिए हों या नहीं।
गुलाम अहमद मीर के इस बयान ने अब विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस के इस वादे पर भाजपा भड़क गई है। बीजेपी ने दावा किया कि ऐसी टिप्पणी "राष्ट्र-विरोधी" है और कांग्रेस की तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति को दिखाती है।
बता दें कि गुलाम अहमद मीर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भाजपा नेता झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन पर 'वोट बैंक की राजनीति' के लिए राज्य में घुसपैठ को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं।
दरअसल, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा था, "हमने वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम 1 दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। यह आम जनता के लिए होगा...चाहे वे हिंदू हों, मुसलमान हों, घुसपैठिए हों - यह झारखंड के सभी नागरिकों को दिया जाएगा, किसी अन्य कारक पर विचार नहीं किया जाएगा।''