Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी गणेश उत्सव का अंतिम दिन होता है। इस दिन गजानन जी की मूर्ति का विसर्जन होता है और श्री हरि विष्णु जी की विधिवत पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अनंत चतुर्दशी एक सिद्ध दिन है। इस दिन भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखकर और उनकी पूजा करने से साधक को अनंत काल तक के पुण्य की प्राप्ति होती है।
प्रतिवर्ष यह तिथि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर आती है। चलिए जानते है, इस वर्ष 2024 में अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन कब है? साथ ही जानेंगे अनंत चतुर्दशी पर विष्णु पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व।
अनंत चतुर्दशी 2024 तारीख
इस वर्ष अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर 2024, मंगलवार को मनाई जायेगी। अनंत चतुर्दशी को अनन्त चौदस (Anant chaudas 2024) के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन विश्वकर्मा पूजा की जायेगी। साथ ही भगवान विष्णु, माता यमुना और शेषनाग की पूजा करने का भी विधान है। इस दिन अनन्त सूत्र बांधा जाता है।
अनंत चतुर्दशी 2024 पूजा मुहूर्त
भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 16 सितंबर 2024 दोपहर 05.10 बजे होगी। वहीं इसका समापन 17 सितंबर 2024, सुबह 11.44 बजे होगा। अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06.07 बजे से सुबह 11.44 तक रहेगा। वहीं गणेश विसर्जन मुहूर्त दोपहर 03.19 से शाम 04.51 तक रहेगा।
यह भी पढ़ें- Reliance AGM 2024: मुकेश अंबानी की Jio यूजर्स को बड़ी सौगात, जानिए क्या है ऑफर