होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Weather Update: हिमाचल प्रदेश के किन्नोर में बर्फबारी, प्रदेश के 6 जगहों पर पारा पहुंचा 0 डिग्री

Weather Update: हिमाचल प्रदेश के किन्नोर में बर्फबारी, प्रदेश के 6 जगहों पर पारा पहुंचा 0 डिग्री

 

हिमाचल प्रदेश के किन्नोर जिले में मौसम मे करवट बदल ली है। जिसके साथ ही जिले के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बीते शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक बर्फबारी दर्ज की गई। ताजा बर्फबारी के कारण सूमचे किन्नोर को कड़ाके की ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया है और जिले के ग्रामीण इलाकों में बसों के आवाजाही के रूट पूरी तरह से ठप पड़ गए हैं। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से प्रदेश की अन्य जगहों पर ही बर्फबारी से करीब 100 से अधिक सड़के अभी ठप पड़ी हैं। 

वहीं, राजधानी शिमला में शनिवार की सुबह बादलवाई के साथ धूप खिलती ही दिखाई दी। लेकिन शीतलहर ने शिमला के लोगों को काफी तंग किया हुआ है। बता दें कि मौसम विभाग शिमला केंद्र द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 1 मार्च तक हिमाचल में मौसम खराब बना रहेगा। 

प्रदेश के मौसम का हाल

शिमला में न्यूनतम तापमान 0.0, ऊना 4.2, , डलहौजी 1.2 , जुब्बड़हट्टी 2.3, कुफरी -2.2, कुकुमसेरी -12.8,  नाहन 7.0, पालमपुर 2.7, सोलन 1.4, मनाली 1.6, कांगड़ा 5.7, मंडी 4.3, बिलासपुर 4.5, चंबा 5.8, डलहौजी 1.2 , सुंदरनगर 3.1, भुंतर 2.9, कल्पा -3.8, धर्मशाला 5.2, बरठीं 2.6, पांवटा साहिब 10.0  जुब्बड़हट्टी 2.3, कुफरी -2.2, कुकुमसेरी -12.8, नारकंडा -3.8, भरमौर -0.5, रिकांगपिओ -0.8, धौलाकुआं 4.7, सुंदरनगर 3.1, भुंतर 2.9, कल्पा -3.8, धर्मशाला 5.2, बरठीं 2.6, पांवटा साहिब 10.0 और सराहन में 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 
 


संबंधित समाचार