देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में ठंड और प्रदूषण (cold and pollution) का कहर लगातार जारी है। दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता बेहद कम है। वहीं, मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश (rain) का यह सिलसिला अगले सात दिनों तक इसी तरह जारी रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंच सकता है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर की हवा 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है। बारिश के कारण इसमें सुधार देखा जा सकता है। आने वाले दिनों में दिल्ली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश (Himachal) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी तापमान में गिरावट आ सकती है।
वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश के तापमान में गिरावट का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ और आसपास के शहर कोहरे की चादर से ढके रहेंगे। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि अगले सप्ताह तक उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर