होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

 

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से बर्फाबारी का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में हल्की बर्फबारी पड़ने का अनुमान है। हल्की बर्फबारी को लेकर विभाग ने तीन जिलों में अलर्ट जारी किया है। 

बारिश और हल्की बर्फबारी का अलर्ट

चंबा, लाहौल स्पीति और कांगड़ा के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में 29 नवंबर से दो दिसंबर तक हल्की बर्फबारी होगी। बर्फबारी से इन इलाकों में तापमान शून्य डिग्री से भी नीचे जा सकता है। अभी लाहौल-स्पीति जिला के चार जगहों में तापमान माइनस में बना हुआ है।

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 30 नवंबर और 1 दिसंबर को राज्य के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है। इसमें जिला शिमला और मंडी शामिल है।

कहां कितना डिग्री न्यूनतम तापमान?

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान की बात करें, तो कुकुमसेरी में सबसे कम माइनस 6.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा कल्पा में माइनस 0.6, समधो में माइनस 2.5, डलहौजी में 6.0, चंबा में 5.9, भरमौर में 5.0, कांगड़ा में 6.2, पालमपुर में 5.0, देहरा में 9.0, ऊना में 4.1, बिलासपुर में 6.3, मंडी में 6.1, सुंदर नगर में 4.1, शिमला में 7.2, नारकंडा में 2.3, कुफरी में 2.0, कसौली में 7.4, सोलन में 3.5, नाहन में 12.1, धौलाकुआं में 8.3, सराहन में 7.7 और रिकांगपिओ में 2.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

हिल्स स्टेशनों में शुष्क मौसम

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आगामी तीन दिसम्बर तक बर्फ गिरने की संभावना है। मध्यपर्वतीय इलाकों में भी कहीं-कहीं बर्फबारी होने का अनुमान है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ बने रहने के आसार है।

वहीं राज्य में शुष्क मौसम का दौर भी जारी है। हिल्स स्टेशनों की बात करे तो शिमला, मनाली और धर्मशाला में शुकवार को धूप खिली है। इसी तरह मैदानी इलाकों में भी मौसम साफ बना हुआ है। 


संबंधित समाचार