Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए गुरुवार सुबह आठ बजे मतदान जारी है। वहीं, शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और जेल में बंद अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। जबकि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी मतदान नहीं कर सकीं। दरअसल, बुशरा बीबी मतदान में भाग इसलिए नहीं ले पाईं क्योंकि डाक मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें दोषी ठहराया गया और गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि जिन नेताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया उनमें पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही, अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख शेख राशिद और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी शामिल हैं।
वहीं, जेल के सूत्रों ने बताया कि पूर्व प्रथम महिला बुशरा बीबी भी डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डालना चाहती थीं लेकिन उनके अनुरोध पर विचार नहीं किया जा सका क्योंकि हिरासत में लिए जाने तक यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। बता दें कि अडियाला जेल के कुल मिलाकर 100 से भी कम कैदी मतदान करने में सक्षम रहे जो जेल में बंद 7,000 कैदियों का केवल एक प्रतिशत है।
बता दें कि पाकिस्तान के आम चुनाव में पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की उम्मीद है। इमरान खान के जेल में होने के कारण और चुनाव चिन्ह पर विवाद के बीच शरीफ पूरी तरह से फायदे में हैं। पीपीपी के बिलावल भुट्टो का पंजाब में ज्यादा दखल नहीं है। यदि शरीफ जीते तो वह चौथी बार पीएम बनेंगे।