IND vs SL ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गए हैं। कैरेबियाई द्वीपों में टी20 विश्व कप जीत के बाद भारत के पूर्व कप्तान छुट्टी पर थे। भारत की ऐतिहासिक जीत के एक महीने बाद, किंग कोहली भारतीय खेमे में शामिल हो गए हैं, जो 50 ओवर के प्रारूप की सीरीज में अपना दबदबा बनाना चाहते हैं, ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने टी20ई में किया था।
विराट कोहली वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंचे
Virat Kohli has reached Sri Lanka for the ODI series 🔥 pic.twitter.com/dIYTj7akXg
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) July 29, 2024
विराट कोहली ने गंभीर का अनुरोध स्वीकार किया
रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत के नए कोच गौतम गंभीर का अनुरोध था कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी अपनी छुट्टियां जल्दी खत्म करके श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लें। भारत की दूसरी विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने वाले कोहली ने उनकी बात मान ली और खुद को टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध करा दिया।
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे – 1 अगस्त (2 अगस्त)
दूसरा वनडे – 4 अगस्त (4 अगस्त)
तीसरा वनडे – 7 अगस्त (7 अगस्त)
वनडे के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हबीब गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।