होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

लापता पोस्टर पर विनेश फोगाट ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं, हजम ...

लापता पोस्टर पर विनेश फोगाट ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं, हजम ...

 

Vinesh Phogat: कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का लापता पोस्टर पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने कहा कि 'विधायक बने महज़ एक ही महीना हुआ है और इतने में ही लोग मेरे गुमशुदा होने के पोस्टर लगाने लगे हैं। मैं सबको बताना चाहती हूं कि मैं जुलाना में ही हूं। जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहेंगे।'

गोरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले विनेश फोगाट के जुलाना में गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए गए थे और वह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे थे। पोस्टर में लिखा गया था कि- " नाम विनेश फोगाट पेशा पहलवान और जुलाना से हल्के से कांग्रेसी विधायक हैं, पूरे विधानसभा सत्र बीत गया लेकिन  मैडम पूरे सत्र से लापता रहीं। अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें।" 

वहीं जींद पहुंची कांग्रेस विधायक ने इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ नहीं ये छोटी सोच है। अभी विधायक बने एक महीना ही हुआ है, लोग गुमशुदा की तलाश करने लगे। इनको हजम नहीं हो रहा है कि कोई लड़की जुलाना से पहली बार चुनाव जीत गई।

विधानसभा सत्र में शामिल नहीं होने की ये है वजह

विनेश फोगाट के वायरल लापता पोस्टर पर उनकी टीम की ओर से प्रतिक्रिया भी आई थी कि उन्हें महाराष्ट्र चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक जिम्मेदारी दी गई है जिसकी वजह से वह विधानसभा में मौजूद नहीं हो पाईं।

इसी महीने 13-14 नवंबर और 18-19 नवंबर को हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र हुआ था। इस दौरान विनेश फोगाट महाराष्ट्र और केरल के वायनाड में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहीं थी। जिसके चलते वह एक भी दिन विधानसभा सत्र में हिस्सा नहीं ले पाई थी।


संबंधित समाचार