Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल गांधी से मिलने के बाद विनेश और बजरंग कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की।
बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल होंगे ?
दोनों पहलवानों की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस की टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। लंबे समय से ये चर्चा चली आ रही है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
दोनों पहलवानों को टिकट देगी कांग्रेस? सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस पहलवान विनेश फोगाट को दादरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है। वहीं बजरंग पूनिया को बादली विधानसभा से पार्टी टिकट दे सकती है।
लंबे वक्त से चल रही कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा:
पेरिस ओलंपिक में वजन विवाद के बाद जब विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट का ऐलान किया, तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा उनके साथ नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कहा था कि अगर उनके पास पर्याप्त संख्या होती तो, वो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे की घोषणा होगी।