हरिद्वार (Hridwar) से कांवड़ियों का रैला शिवालयों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इस दौरान कोई देशभक्ति के रंग में रंगा है तो किसी के कांधे पर अपनी मां और भाई के प्रति श्रद्धा की कांवड़ है। बुलंदशहर (Bulandshahr) के विजय गुर्जर अपनी बुढ़ी मां और दिव्यांग भाई को लेकर कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं।
वहीं, जैसे ही वह श्रवण कुमार की तरह दोनों को तीर्थ की यात्रा करवाकर मुजफ्फरनगर पहुंचे तो लोग उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हरिद्वार में गंगा जल लेकर शुरू हुई यह यात्रा बुलंदशहर के गांव शेरपुर के शिवालय में जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी।
विजय गुर्जर और उसके दोस्त प्रवीण का इस पर कहना है कि यह उनकी दूसरी कांवड़ यात्रा है। हमें बेहद खुशी हो रही है। वहीं, विजय की मां जगवती देवी कहती है कि ऐसा बेटा सबको मिले।
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2022: गंगा के तेज बहाव में डूबा रहा था कावड़िया, देवदूत बनकर जल पुलिस ने बचाई जान