मीरपुर कैंसर अस्पताल में दो दिन पूर्व हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का गुस्सा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब उनके संबोधन के दौरान जिले के दो अधिकारी आपस में कानाफूसी कर रहे थे। संबोधन के बीच दोनों को बातचीत करते हुए देख मंत्री ने पहले उन्हें चुप रहने की नसीहत दी और बाद में समारोह स्थल से बाहर जाने को कहा।
मंत्री के गुस्से का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री दो अधिकारियों को कार्यक्रम से बाहर जाने को कह रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और जिले के अधिकारियों के बीच तालमेल का अभाव है। मंत्री बनने के बाद उनकी एक बार भी जिले के अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक नहीं हुई है, जिससे अधिकारी भी उन्हें खास तव्वजो नहीं दे रहे।
यही कारण है कि अधिकारियों को 'खास संदेश' देने के लिए मंत्री ने कार्यक्रम के बीच में ही दोनों अधिकारियों को खड़े होकर बाहर जाने को कह दिया। एक फोटो में दोनों अधिकारी कार्यक्रम के बीच में ही मंच से उतरकर बाहर जाते नजर आ रहे हैं। यह छोटा सा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: 30 जून को CM मनोहर लाल और मोहन भागवत करेंगे भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप का लोकार्पण