Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून समेत चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों मेंजमकर बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।
खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा
देवप्रयाग में गंगा खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है। सुबह से अलकनंदा नदी के जलस्तर में पांच मीटर की बढ़ोतरी हुई है। देवप्रयाग स्थित श्राद्ध भवन, फुलाड़ी घाट और नमामि गंगे के द्वारा बनाया गया टोडेश्वर घाट नदी में डूब गए हैं। श्रीनगर में भी अलकनंदा का जल स्तर चेतावनी स्तर से ऊपर है। यहां भी घाट डूब चुके हैं।
कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश बढ़ाएगी परेशानी
मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में कुछ पर्वतीय जिलों में मूसलाधार बारिश होने की आशंका जताई है। जिसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने के साथ नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। हिदायत देते हुए कहा, संवदेनशील इलाकों में बारिश के दौरान दिन के साथ रात के समय में भी सतर्कता से रहें।
खासकर चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान सावधानी से चलने को कहा गया है। इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सलाह दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने CDS और NDA परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को 50-50 हजार रुपया देने का किया ऐलान