अगर आप हरिद्वार घूमने के लिए आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि आज सोमवार से अगले तीन दिन तक मां मनसा देवी मंदिर (Maa Mansa Devi Temple) पर जाने वाला रोपवे बंद रहेगा। इसके बाद तीन दिन के लिए मां चंडी देवी मंदिर (Maa Chandi Devi Temple) पर जाने वाले रोपवे को बंद कर दिया जाएगा। यह बंदी अर्द्ध वार्षिक रख रखाव की वजह से की जा रही है।
मां मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर पर रोपवे यानी उड़न खटोले का संचालन करने वाली उषा ब्रेको लिमिटेड कंपनी (Usha Breco Limited Company) के जनरल मैनेजर मनोज डोभाल ने इस पर बताया कि अर्द्धवार्षिक रखरखाव के चलते 4 से 6 जुलाई तक मां मनसा देवी मंदिर पर रोपवे बंद रहेगा।
इसके बाद 7 से 9 जुलाई तक मां चंडी देवी जाने वाला रोपवे बंद रहेगा। इस दौरान रख रखाव और मरम्मत के काम किया जाएंगा। उन्होंने बताया कि रखरखाव का काम पूरे होने के बाद रोपवे का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Dehradun: बदमाशों ने महिलाओं को कमरे में बंद कर लूटा घर, तीन वारदात से शहर में मचा हड़कंप