होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Uttarakhand:भावना रावल ने भगवान श्रीकृष्ण संग रचाया विवाह, मंदिर समिति ने उठाया खर्च

Uttarakhand:भावना रावल ने भगवान श्रीकृष्ण संग रचाया विवाह, मंदिर समिति ने उठाया खर्च

 

 

Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली 55 साल की भावना रावल ने भगवान श्रीकृष्ण संग विवाह रचाया है। उनका कहना है कि बचपन से भगवान कृष्ण के संग उनका नाता रहा है। छोटी उम्र में दूसरे बच्चे गुड्डा-गुड़िया के संग खेलते थे, जबकि मैं भगवान की मूर्ति के साथ खेला करती थी। आज मेरे लिए यह परम सौभाग्य का दिन है।

प्रबुद्ध लोगों और मंदिर समिति ने उठाया खर्च

भावना रावल हल्द्वानी के तिकोनिया इलाके की रहने वाली है। बृहस्पतिवार को शहर के पंचेश्वर मंदिर में वृंदावन से लाई गई भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति संग संपूर्ण रीति रिवाज के साथ उनका विवाह हुआ। भावना के भाई ने कन्यादान किया। इस विवाह का खर्च मंदिर समिति समेत स्थानीय निवासियों और प्रबुद्ध लोगों ने वहन किया। स्थानीय लोगों के अलावा विवाह में मेयर जोगेंद्र रौतेला भी मौजूद रहे। बता दे कि बुधवार को भावना की हल्दी और मेंहदी रस्में भी की गई थी।

30 साल प्रभु की सेवा की

भावना का भगवान श्री कृष्ण से बचपन से जुड़ाव था, हल्द्वानी के आवास कॉलोनी स्थित पंचेश्वर मंदिर में रहकर उन्होंने 30 साल प्रभु की सेवा बतौर सेवादार की। भावना के माता-पिता का वर्षों पहले निधन हो चुका है। उनके तीन भाई है। भाइयों का कहना है कि भावना बचपन से भक्ति भाव वाली रहीं शादी के जितने भी रिश्ते आए उसने मना कर दिया। गुरुवार को भावना का संपूर्ण जीवन भगवान श्रीकृष्ण के लिए समर्पित हो गया है। पंचेश्ववर मंदिर में धूमधाम से विवाह हुआ। बैंड-बाजे के साथ कॉलोनी के विभिन्न स्थानों ने बारात निकली और वापस मंदिर पहुंची।
 

यह भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet: मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन मोड में देवेंद्र फडणवीस, साइन की ये पहली फाइल


संबंधित समाचार