Uttar Pradesh News : योगी सरकार ने बढ़ा दिए 3000 रुपये मानदेय, इस विभाग में कर्मचारियों में खुशी

Uttar Pradesh News : योगी सरकार ने बढ़ा दिए 3000 रुपये मानदेय, इस विभाग में कर्मचारियों में खुशी

 

Uttar Pradesh News : योगी सरकार ने नगर निकाय निदेशालय में संविदा कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने कर्मचारियों के मानदेय में 3000 रुपये बढ़ा दिए है। जिससे कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। इसके साथ ही एक और निर्णय भी लिया गया है। जिसमे आश्रय गृहों और शहरी आजीविका केंद्रों को अब स्वयं सहायता समूह महिलाएं द्वारा ही चलाए जाने की बात कही गयी है। वही इस फैसले पर मुहर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में हुई बैठक में लगाया गया। 

गरीबों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए चल रही योजनाएं 

वहीं निकाय द्वारा आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे। जिसमे शहर में बसे हुए गरीबों के लिए उनके आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु योजना चलाने की बात की है। साथ ही वैसे लोग जो काम जानते है और उनके पास किसी कारणवश उनके पास कोई डिग्री नहीं है। तो ऐसे लोगों के लिए भी रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। जिससे की उनके स्किल का पूरा उपयोग हो और उन्हें अपने प्रतिभा के मुताबिक काम भी मिले। 

गरीबों की आर्थिक स्थिति को सुधारने का काम

योगी सरकार द्वारा पहले से भी कई ऐसी योजनाएं चल रहीं है जो गरीबों की आर्थिक स्थिति को सुधारने का काम कर रही है। और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। जिससे की गरीबों तक सभी सुविधाएं पहुंचे और उनका विकास हो पाए। 


संबंधित समाचार