होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कन्नौज में थूक से मसाज करने पर हुआ एक्सन , दुकान पर चली बुलडोजर

कन्नौज में थूक से मसाज करने पर हुआ एक्सन , दुकान पर चली बुलडोजर

 

Uttar Pradesh News: यूपी के कन्नौज जिले में युसूफ नाम के शख्स ने एक वयक्ति के चहरे पर  थूक से मसाज किया। जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके  बाद यह खबर यूपी पुलिस के संज्ञान में आया,  पुलिस ने सैलून संचालक यूसफ को गिरफतार कर लिय।

यूपी पुलिश ने इस मामले में जांच में पाया की यूसूफ का  खोखा अवैध हैं फिर पुलिस ने अवैध खोखे को जेसीबी मशिन से ह़टवा दिया,  वही आरोपी ने थूक से मसाज का  वीडियो खुद ही मोबाईल फोन से बनाया था, जिसके बाद आरोपी खुद ही फस गया  , पुलिस को आरोपी से पुछताछ मे पता चला है की आरोपी ने खुद ही मोबाईल फोन से वीडियो बनाया था लेकिन इस वीडियो  को किसने वायरल किया अभी तक पुलिस को  इसकी जानकारी नही हुई हैं। 

पुलिस के डर से गाएब हुए सैलून संचालक 

थूक से मसाज का वीडियो वायरल होने  के बाद उत्तर प्रदेस पुलिस  ने सैलून संचालको के दुकानो पर पूछताछ शुरु कर दी  जिसके बाद कई सैलून संचालक अपनी दुकान  को बंद करके भाग गए ।

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर घर जाने वाले लोग हो जाएं सावधान! रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द


संबंधित समाचार