होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पीलीभीति जा रहे कार सवार 5 लोगों की मौत

अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पीलीभीति जा रहे कार सवार 5 लोगों की मौत

 

Aligarh Car Accident: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। रात 1 बजे तेज रफ्तार ईको कार हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के वक्त कार में 10 लोग सवार थे। जिसमें ड्राइवर सहित 5 लोगों की मौत हो गई। मृतक पीलीभीति जिले के रहने वाले हैं। 

खैर मंडी के गेट नंबर-2 के सामने हुए हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई थी। आसपास के लोगों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। लिहाजा, पुलिस को सूचित कर क्रेन और गैस कटर मंगवाया। 

पुलिस की मौजूदगी में गैस कटर से कार की बाडी काटकर घायलों को निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क से अलग कर आवागमन बहाल कराया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और हेल्पर फरार हो हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।   
 


संबंधित समाचार