भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कू पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश की तरफ बढ़ा है। गुंडाराज से मुक्ति मिली है और आत्मनिर्भर प्रदेश की आधारभूत संरचना स्थापित की गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास हुआ है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जंगलराज की धारणा से प्रदेश को मुक्त कराया। योजनाओं को जमीन पर उतारकर उपेक्षित पिछड़े व गरीब वर्ग के लोगों को लाभ दिलवाया है। गांवों तक गरीबों को इसका लाभ मिला है। माफिया पर शिकंजा कसा गया है। उन्होंने कही कि कितना बड़ा शिलान्यास हुआ, पहले चित्रकूट का और अब जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास हुआ, इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे, यूपी का इससे विकास होगा, लेकिन विपक्ष को इससे तकलीफ होती है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी पहुंचेंगे आज सीएम योगी, दिसंबर में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री