अमेरिका में एक 20 वर्षीय भारतीय छात्र को उसके चचेरे भाई और दो अन्य भारतीय मूल के लोगों ने बाथरूम में महीनो तक बंधक बनाकर रखा, पीटा और तीनों ने मिलकर भारतीय छात्र पर कई प्रकार के जुल्म किए और प्रताड़ित किया। उसे जबरदस्ती काम करने के लिए मजबूर किया।
पुलिस ने कहा कि वेंकटेश आर सत्तारु, श्रवण वर्मा पेनुमेत्चा और निखिल वर्मा पेनमात्सा को सेंट चार्ल्स काउंटी के एक घर से गिरफ्तार किया गया। उन पर मानव तस्करी, अपहरण और हमले का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घर की जांच करने के बाद छात्र को बचाया। इस घटना की जानकारी पड़ोस में रह रहे व्यक्ति ने पुलिस को दी ।
पुलिस ने जानकारी दी कि पीड़ित सुरक्षित है और कई हड्डियों के फ्रैक्चर के लिए अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों ने छात्र को तीन महीने के लिए तहखाने में बंद किया गया।