होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोरोना का टीका लगवाने से मना करने पर अमेरिकी नौसेना का कमांडर बर्खास्त 

कोरोना का टीका लगवाने से मना करने पर अमेरिकी नौसेना का कमांडर बर्खास्त 

 

नौसेना के कैप्टन तथा 'नेवल सर्फेस स्क्वॉड्रन 14' (Naval Surface Squadron 14) के कमांडर केन एंडरसन (Commander Lucian Keynes) ने कमांडर लूसियन किंस को विध्वंसक युद्धपोत यूएसएस विंस्टन चर्चिल पर उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अमेरिकी नौसेना के कमांडर ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाने और जांच कराने से इनकार कर दिया था।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि किंस टीका लगवाने से इनकार करने पर बर्खास्त किए गए नौसेना के पहले अधिकारी हैं। नौसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कमांडर जेसन फिशर ने गोपनीयता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए किंस को कमान से मुक्त करने का सटीक कारण बताने से इनकार कर दिया। फिशर 'नेवल सर्फेस फोर्स अटलांटिक' के प्रवक्ता हैं।

उन्होंने कहा कि बर्खास्तगी का कारण यह था कि किंस ने कानूनी आदेश का पालन करने में विफल रहने के बाद अपने कर्तव्यों को निभाने में अक्षमता प्रकट की। हालांकि, अन्य अधिकारियों ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि किंस ने टीका लगवाने के आदेश का पालन करने व संक्रमण की जांच कराने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें- अमेरिका-चीन में सुलह कराने चले पाकिस्तान PM इमरान खान 


संबंधित समाचार