होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अमेरिका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों पर किए हवाई हमले, जानें वजह

अमेरिका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों पर किए हवाई हमले, जानें वजह

 

US- British: शनिवार को अमेरिका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित यमन में 18 साइटों पर संयुक्त हमला किया है। यह दोनों सहयोगियों द्वारा किया गया चौथा ऐसा ऑपरेशन था,  इस हमले पर उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य महत्वपूर्ण लाल सागर व्यापार मार्ग में शिपिंग को धमकी देने की हौथी की क्षमता को और अधिक कमजोर करना था।

वहीं, पेंटागन ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हमलों में भूमिगत और मिसाइल भंडारण, ड्रोन, वायु रक्षा, रडार और एक हेलीकॉप्टर से संबंधित हौथी सुविधाओं को निशाना बनाया गया। हालांकि,  बयान में अमेरिका के हवाले से कहा गया है कि हमले "आवश्यक और आनुपातिक थे और उनका उद्देश्य "उन क्षमताओं को बाधित और कमजोर करना था जिनका उपयोग हौथी वैश्विक व्यापार, नौसैनिक जहाजों और निर्दोष नाविकों के जीवन को खतरे में डालने के लिए करते हैं।" दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण जलमार्ग।

 ये भी पढ़ें-  PM MODI MANN KI BAAT: अगले 3 महीने तक नही होगा मन की बात का प्रसारण, जानें वजह


संबंधित समाचार